गाजियाबाद; जिले की एक पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतकों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने विशेषज्ञों को बुलाया है, मामले में जांच चल रही है.