लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले यहां की राजनीति में एक बार फिर से उथल-पुथल होने वाली है. राहुल-प्रियंका के करीबी और पश्चिमी यूपी के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ताजा बयान देकर साफ कर दिया है कि अब 80 में 17 का फॉर्मूला स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने अपने बयान में कहा कि साफ तौर पर कहा कि हम लोग इस बार किसी को जिताने या हराने के लिए नहीं लड़ेंगे, बल्कि हमारा संघर्ष यूपी में कांग्रेस के आधार को वापस लाने के लिए होगा. आम लोगों में सुगबुगाहट ये है कि जिस सपा-कांग्रेस गठबंधन ने भाजपा को बहुमत पाने से रोक दिया था, क्या अब दोनों पार्टियों के बीच दरार पड़ चुकी है?