लखनऊ: मुस्लिम बहुल कही जाने वाली लखनऊ मध्य सीट से विधायक रविदास महरोत्रा पर कठमुल्ला होने का आरोप लगा है. यही नहीं उन्होंने वोटों की राजनीति के चलते नमाज़ पढ़ने का ढोंग तक कर दिया. मामला बीती शाम का है. इफ्तार पार्टी के बाद सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का नमाज पढ़ने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई. इस वीडियो में विधायक रविदास मेहरोत्रा रोजेदारों के साथ नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
भाजपा ने सपा पर मुस्लिम परस्ती का आरोप लगाया है, जबकि मेहरोत्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और मंदिर, गुरुद्वारा, और चर्च भी जाते हैं. बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इस वीडियो के माध्यम से सपा पर हमला करते हुए कहा कि विधायक गोल टोपी पहनकर हिंदू धर्म का मजाक बना रहे हैं और नमाज अदा करके अपने धर्म से धोखा कर रहे हैं.
लखनऊ से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने पढ़ा कलमा और अदा की नमाज़!
सपा नेताओं में अब तो होड़ लगी है मुस्लिम बनने की! नमाज पढ़ लिए हैं, इस होड़ में क्या पता कुछ नेता अब कटवा भी सकते हैं?
#iftar #SamajwadiParty
Ravidas Mehrotra pic.twitter.com/X7n1fxKzTi— Sachin Dubey (@DubeyOfficial_) March 26, 2025
बता दें, विधायक रविदास मेहरोत्रा मंगलवार को दरगाह मियां में आयोजित इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था. इफ्तार के बाद वहां नमाज अदा की गई. जिसमें वो भी आधा झुककर सजदा करते दिखे. इस वीडियो के बाद समाजवादी पार्टी और विधायक रविदास मेहरोत्रा पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.