बिजनौर: यूपी के बिजनौर में एक पुराने मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के बाद शवों को ले जाते हुए पुलिसकर्मी दिख रहे हैं. वीडियो को गलत तरीके से सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है, और यह दावा किया जा रहा है कि हाल ही में तीन मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या हुई है. वीडियो के साथ कुछ यूजर्स उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साध रहे हैं.
रिजवान नाम के एक X यूजर ने घटना को सांप्रदायिक रंग देते हुए लिखा कि बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया और पुलिस मौन होकर देखती रह गई… उत्तर प्रदेश में चोरी डकैती मर्डर करना अब आम ही गया है दुर्भाग्य से हत्यारे पर कोई कार्रवाई नहीं होती… खास कर जब मरने वाला कोई मुसलमान हो या दलित हो.
लोकेशन: उत्तर प्रदेश जिला: बिजनौर बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया और पुलिस मौन होकर देखती रह गई… उत्तर प्रदेश में चोरी डकैती मर्डर करना अब आम ही गया है दुर्भाग्य से हत्यारे पर कोई कार्रवाई नहीं होती… खास कर जब मरने वाला कोई मुसलमान हो या दलित हो , pic.twitter.com/rqGmwZhBXz
— Rizwan (@mr_rizzu_a1) March 26, 2025
अलमास नाम के X यूजर ने घटना को लेकर सूबे CM योगी आदित्यनाथ तक को कटघरे में खड़ा कर दिया. उसने लिखा बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया और पुलिस मौन देखती रही. यहाँ मर्डर आम है, हत्यारे पर कार्रवाई नहीं होगी. तब, जब मरने वाला मुसलमान हो या दलित हो योगी बाबा से यूपी संभाला नहीं जा रहा, तो इस्तीफा के नहीं दे देते.
लोकेशन: उत्तर प्रदेश
जिला: बिजनौर
बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया और पुलिस मौन देखती रही
यहाँ मर्डर आम है,
हत्यारे पर कार्रवाई नहीं होगी
तब, जब मरने वाला मुसलमान हो या दलित हो योगी बाबा से यूपी संभाला नहीं जा रहा, तो इस्तीफा के नहीं दे देते@RazaGraphy pic.twitter.com/UIn9aAjOnc— Mohammad Almas (@Mohamma02289834) March 26, 2025
6 महीने पहले एक यूजर सचिन गुप्ता ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में एक ट्रिपल मर्डर के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि भूरा, उसकी पत्नी उबैदा, और बेटे याकूब की पेंचकस और चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. तीनों के शव उनके घर में मिले थे, जो यह दर्शाता है कि यह घटना काफी पुरानी है.
UP के जिला बिजनौर में ट्रिपल मर्डर–
भूरा, पत्नी उबैदा, बेटे याकूब की पेंचकस–चाकू से गोदकर हत्या। तीनों के शव घर में मिले। हत्या क्यों हुई, किसने की…अभी कुछ नहीं पता। pic.twitter.com/E2QoiP1hXH
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 10, 2024
हालांकि, जांच में सामने आया कि यह मामला छह महीने पुराना है. नवंबर 2024 में बिजनौर के कोतवाली थाना क्षेत्र में यह ट्रिपल मर्डर हुआ था, जिसमें आरोपी पड़ोसी ही था. जिसका नाम नाजिम था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और इस मामले में कोई भी सांप्रदायिक पहलू नहीं था.
ये भी पढ़ें : करणी सेना का सपा सांसद के विरोध पर अखिलेश यादव की राजनीति, दलितों का विरोध करने वाले कर रहे PDA पर सियासत