नई दिल्ली: हाईकोर्ट के न्यायाधीष यशवंत वर्मा के घर कैश मिलने के बाद उनका स्थानांतरण इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर दिया गया है. इसके बाद से वकील लगातार विरोध प्रदर्शन कर हड़ताल कर रहे हैं. वकीलों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन भी जारी वकीलों की हड़ताल की वजह से करीब 30 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई प्रभावित हो गई है. तो वहीं, नए मुकदमों की लिस्टिंग भी पूरी तरह से रुक गई है. वकीलों की हड़ताल की वजह से इन दिनों हजारों मुवक्किलों को केस में तारीख लगवाकर वापस लौटना पड़ रहा है. दरअसल, जज यशवंत वर्मा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम के फैलसे के खिलाफ वकील तीन दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है. मामले को लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी के नेतृत्व में वकीलों ने कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की. इसके बाद बार अध्यक्ष ने कहा कि बातचीत बहुत ही सकारात्मक रही है. संभावना है कि परिणाम बार की मांगों के अनुरूप होगा.