गाजियाबाद: UP के गाजियाबाद में एक बार जिहादी मानसिकता सामने आई है. यहाँ रोटी में थूकने का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे हड़कंप मच गया है. घटना 25 मार्च को गगन विहार स्थित गली नंबर तीन में माता रानी के जागरण के दौरान हुई.
मनीष नामक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि जागरण के दौरान भोजन की व्यवस्था ठेकेदार आलीशान ने की थी. आलीशान ने दो व्यक्तियों को तंदूर पर रोटी बनाने के लिए भेजा, जिसमें से शावेज नामक एक व्यक्ति ने रोटी बनाते समय उसमें थूका. इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
#Ghaziabad का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें शावेज नाम का एक मुस्लिम युवक जागरण प्रसाद की रोटी बनाने के दौरान उन पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीयों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी शावेज को गिरफ्तार कर लिया है.#viral pic.twitter.com/simg1UU3Xs
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 26, 2025
पुलिस ने मनीष की तहरीर पर मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गाजियाबाद में यह रोटी में थूकने का तीसरा मामला है. इससे पहले मुरादनगर के एक होटल और भोजपुर में भी इसी तरह के मामले सामने आए थे, जिनमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस अब जांच कर रही है कि आरोपी ने पहले भी ऐसी घटनाएं की हैं.
ये भी पढ़ें : मस्जिद में कुत्ता घुसने पर मुस्लिमों का हंगामा, मंदिर में भजन-कीर्तन कर रही महिलाओं पर बरसाए पत्थर