आगरा: CM योगी आदित्यनाथ दरियानाथ मंदिर में आयोजित शंखढाल कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर CM योगी ने धर्मसभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “हम भले ही किसी पूजा पद्धति को अपनाएं, किसी मठ या संप्रदाय से जुड़े हों, हमें याद रखना होगा कि हम तभी सुरक्षित रहेंगे, जब सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा और सनातन धर्म तभी सुरक्षित रहेगा जब राष्ट्र सुरक्षित रहेगा”. वहीं, उन्होंने साधु-संतों से अपील की है कि आप किसी भी पंथ और संप्रदाय से जुड़े हुए हों, लेकिन राष्ट्र और समाज निर्माण के लिए ही कार्य करना चाहिए. उन्होंने साधु संतों से मोबाइल का उपयोग कम करने की भी सीख दी.