संभल: जिले में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की चुनाव विवाद को लेकर 10 मार्च को हत्या की गई थी. संभल के SP कृष्ण बिश्नोई ने नेता की हत्या के मामले का खुलासा कर कर दिया है. उन्होंने बताया कि भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या सपा नेता और जुनावई के ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और उसके पिता महेश यादव ने कराई थी. इसके लिए उन्होंने 5 लाख की सुपारी दी थी.
SP कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में सपा नेता रवि यादव, पिता महेश यादव, मुकेश यादव, विकास यादव, रामनिवास उर्फ नारद और सुधीर उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया गया है. महेश यादव महरौली गांव के प्रधान हैं. SP ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव से बचने और बीते दिनों हुए MLC चुनाव के झगड़े का बदला लेने के लिए गुलफाम की हत्या कराई गई थी.
वहीं, मृतक बीजेपी नेता के बेटे और पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिव्य प्रकाश यादव ने बताया कि उनकी पत्नी जावित्री 3 बार से ग्राम प्रधान हैं. आरोपी सपा नेता रवि यादव ने दिव्य प्रकाश को चुनाव में हराया था, जिसके बाद से दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश चल रही थी.
बता दें कि गुलफाम सिंह यादव गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रमुख नेता थे. उन्होंने 2004 में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विधानसभा उपचुनाव लड़ा था. वे उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में दर्जा राज्यमंत्री भी रह चुके थे. होली के दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.