मेरठ; शहर के काजी के पद को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. इसी क्रम में काजी के पद पर डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीकी के नाम की सहमति बनी.
जिसके बाद कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने जानकारी देते हुए बताया कि सालिकीन को वह अपने बेटे की तरह समझेंगे. जहां कहीं भी उनको मेरी जरूरत पड़ेगी मई हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा.
यह भी पढें: पादरी बजिंदर सिंह ने महिला से की शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस