गोरखपुर: CM योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के पिता एवं पूर्व विधायक स्व. ओम प्रकाश पासवान की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्व. ओम प्रकाश पासवान के योगदान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की.
आज जनपद गोरखपुर में माननीय केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कमलेश पासवान जी के पूज्य पिता जी एवं पूर्व विधायक स्व. ओम प्रकाश पासवान जी की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सहभाग कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनकी स्मृतियों को नमन!@kamleshpassi67 pic.twitter.com/9fcrDoUnKo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2025
इससे पहले उन्होंने गोरखपुर स्थित रामगढ़ताल के सामने दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित 20 से अधिक विभागों की विकास एवं जनकल्याण केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया. इस कार्य्रकम में CM योगी ने 50 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल वितरित की और विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाण देकर सम्मानित किया.
उत्तर प्रदेश की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र व प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरण हेतु आज गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।… pic.twitter.com/Yu2Qq0k7gt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2025
ये भी पढ़ें : हनुमंत कथा के लिए मेरठ पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, आज से 29 मार्च तक होने वाली कथा में शामिल होंगे लाखों भक्त