मेरठ; जिले के कंकरखेड़ा में दंपती के बीच घरेलू बातों को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर पत्नी ने पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर, हरकतों से बाज नहीं आए, तो काटकर ड्रम में भर दूंगी. पीड़त पति ने थान में मामला दर्ज कराया है. वहीं, पत्नी आरोपों को झूठा बता रही है.
क्या है पूरा मामला
बात दें कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दून हाई-वे स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक बीते रविवार को शराब पीकर घर पहुंचा, जिसके बाद दंपति के बीच किसी बात काे लेकर विवाद हो गया. पति ने आरोप लगाते हुए बताया कि पत्नी ने दांतों से उसके हाथ में काट लिया जिससे गहरा घाव हो गया. जिसके बाद वह बिना कुछ खाए पिए सो गया.
काटकर ड्रम में भर दूंगी…
इसी क्रम में उसने बताया कि अगली सोमवार की सुबह जब वह सो रहा था. तभी पत्नी ने उसे खींचकर उठाया, जिसका युवक ने विरोध किया. इसपर पत्नी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर, तुम अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो सौरभ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी.
वहीं, पत्नी ने आरोपों को झूठा बताते हुए पुलिस को बताया कि पति रोज की मजदूरी का पैसा शराब में खर्च करता है, ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो गया है. इसी बात को लेकर हम लोगों के बीच में झगड़ा होता राहत है.
घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया की युवक के हाथ में घाव था जिसका मेडिकल कराया गया है. मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढें: हाथरस: दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म-छेड़छाड़ करने वाला आरोपी बोबी कुरैशी का एनकाउंटर, जांच में जुटी पुलिस