सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. सुल्तानपुर में 28 अगस्त 2024 को चौक क्षेत्र में हुई डकैती कांड के आरोपियों की निशानदेही पर 3.95 किग्रा चांदी बरामद की गई है. डकैती की घटना में शामिल दो आरोपियों अरबाज और फुरकान को सूरत के केंद्रीय कारागृह लाजपोर (गुजरात) से रिमांड पर लेकर सुल्तानपुर लाया गया. दोनों आरोपियों ने भरत जी सोनी की सराफा दुकान में दिनदहाड़े हुई डकैती में भूमिका निभाई थी.
फुरकान उर्फ गुज्जर और अरबाज खान दोनों अमेठी जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने 18 फरवरी को सूरत न्यायालय में एक अलग आपराधिक मामले में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें लाजपोर जेल भेजा गया था. पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी गुजरात जेल में हैं, तो कोर्ट से रिमांड पर उन्हें लाने के आदेश मिला था.
दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे लाइन के समीप 3.95 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए. इनमें से 1.550 किलो चांदी फुरकान की निशानदेही पर और 1.545 किलो चांदी अरबाज की निशानदेही पर बरामद हुई है. इन दोनों को आभूषणों के साथ कोर्ट में पेश किया गया और फिर उन्हें वापस सूरत जेल भेज दिया गया. इस दिनदहाड़े लूट की घटना में शामिल अन्य 10 आरोपी पहले ही सुल्तानपुर और रायबरेली जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें : यूपी: वीर योद्धा राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी सुमन की विवादित टिप्पणी, प्रदेश भर में फूंके गए पुतले