आगरा: यमुना नदी में जल्द ही क्रूज की शुरुआत होने वाली है. पर्यटक ताजमहल से कैलाश मंदिर तक यमुना में क्रूज के सफर का आनंद ले सकेंगे. इस योजना के लिए जल्द ही DPR बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. दरअसल, योगी सरकार की यमुना नदी में ताजमहल से कैलाश मंदिर तक क्रूज चलाने की योजना है. इसके लिए DPR बनाने के लिए कंसलटेंट के नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
मंदिर की विशेषता को लेकर मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान् विष्णु के 6वें अवतार भगवान् परशुराम और उनके पिता ऋषि जमदग्नि ने यहां पर शिवलिंग स्थापित किया था. दोनों ने मंदिर में एक-एक शिवलिंग स्थापित किया था. बहुत कम मंदिरों में दो शिव लिंग स्थापित हैं. वहीं, महर्षि परशुराम के पिता की माता का आश्रम रेणुका धाम भी यहां से करीब किलो मीटर की दूरी पर स्थित है.