लखनऊ; सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने हाल ही में राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस बयान ने अब तूल पकड़ लिया है. राणा सांगा को गद्दार और देशद्रोही बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी और राजपूत समाज के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसका प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया है.
कौन थे राणा सांगा
राणा सांगा एक वीर योद्धा व शासक थे जो अपनी वीरता और उदारता के लिये प्रसिद्ध हुए. उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध सभी राजपूतों को संगठित किया. दिल्ली, गुजरात, व मालवा मुगल आक्रांताओं के आक्रमणों से अपने राज्य की रक्षा की. उस समय के वह सबसे शक्तिशाली राजा थे.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में बाबर के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा था कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने ही बाबर को आमंत्रित किया था. जिसके बाद आक्रमण किया गया था, तो तुम सभी लोग देशद्रोही व गद्दार हो. बयान का प्रदेश भर में कहां-कहां हुआ विरोध-प्रदर्शन आइए जानते हैं…
सीतापुर में किया गया प्रदर्शन
गौरतलब है कि सीतापुर जिले में राष्ट्रीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने रामजीलाल सुमन के बयान का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका है. इसी क्रम में करणी सेना के जिला प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह तोमर ने उनको चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनको वास्तव में इतिहास के बारे में इतनी ही जानकारी है तो वह कभी भी खुले मंच पर मुझे से चर्चा कर लें. इस दौरान उनके साथ राघवेंद्र सिंह, रमेश सिंह, महराज सिंह, हिमांशु सिंह सिसोदिया सहित जिले भर के अन्य लोग मौजूद रहे.
आगरा में DM को सौंपा गया ज्ञापन
बता दें कि आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने रामजीलाल सुमन का पुतला फूंककर विरोध जताया और नारेबाजी की. साथ ही हिंदू महासभा के नेताओं ने जिलाधिकारी को इस विरोध में ज्ञापन भी सौंपा हैं.
बृजभूषण शरण सिंह ने दी प्रतिक्रिया
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि उन्हें इतिहास के तथ्यों को समझना चाहिए और सही जानकारी होने पर ही कुछ बोलना चाहिए. सपा सांसद जो अपना बयान वापस लेना चाहिए, नहीं तो इसका खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा.
पूर्व मंत्री ने भी की निंदा
पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान की निंदा की. कहा- ऐसे बयानों से सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाती है. समाज में अशांति फैलती है.