नई दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद के बाद मुंबई के हैबीटैट स्टूडियो के मालिक ने इसे बंद करने का फैसला लिया है. ये वही स्टूडियो है जहां पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर पैरोडी गीत गाया था. उनके इस गीत को महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे वाले गुट के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया था.
शिवसेना और बीजेपी की तरफ से कॉमेडियन कुणाल कामरा से लगातार माफी मांगने की मांग की जा रही है. इस पर कुणाल कामरा का कहना है कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. अगर कोर्ट का आदेश होगा तो ही माफी मांगूंगा. कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीतिक हालात का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऊपर एक गीत गाकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
शिवसेना नेता मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा की टिप्पणी पर कहा था कि इसे जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बीच ये सुगबुगाहट भी हुई कि कुणाल कामरा को ऐसा करने के लिए विपक्ष ने पैसे दिए थे. हालांकि कामरा ने इन अफवाहों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उन्हें ऐसा कोई भुगतान नहीं मिला है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा के पैरोडी गीत को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के प्रवक्ता राम कदम ने कहा था कि कुणाल कामरा जहां भी दिखेंगे तो वो इसका अपने तरीके से पुरजोर विरोध करेंगे. तो वहीं विपक्ष के उद्धव ठाकरे ने कुणाल के इस गीत की प्रशंसा की थी. उद्धव ने कहा था कि उन्होंने व्यंग से हकीकत को बयां किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी कुणाल कामरा के गीत की प्रशंसा की है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वो विरोध करने के बजाए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराए.
वहीं, अब इस मामले को लेकर खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर समन भेजा है, जिसमें कुणाल को आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. हालांकि कुणाल कामरा अभी मुंबई से फरार हैं. MIDC पुलिस ने स्टैंड अप कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ़ FIR दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया.
कॉमेडियन कहें या वामपंथी एजेंट! अश्लील कमेंट और फूहड़ता के लिए जन विख्यात हैं कुणाल कामरा…