लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार को पार्षदों की कार्यकारिणी बैठक हुई. इस बैठक में पार्षदों की निधि 63 लाख बढ़ाई गई है. अब निधि 1 करोड़ 47 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 करोड़ 10 लाख रुपए हो गई है.
उल्लेखनीय है कि अब जानकीपुरम के टेढ़ी पुलिया चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज और टेढ़ी पुलिया से विकास नगर तिराहा जाने वाली सड़क को सुनीता विलियम्स मार्ग का नाम दिया जाएगा. जिसका प्रस्ताव पार्षद अनुराग मिश्रा व रंजीत सिंह ने बैठक में रखा. खैर, अभी इस पर सहमति न बनने की वजह से उसे कमेटी में भेज दिया गया है.