बलिया: बलिया: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष संजय मिश्र के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जौरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा नेता भारतीय संस्कृति और सभ्यता को नुकसान पहुंचाते रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ये लोग भारत माता को डायन कहने वालों की भी प्रशंसा करते हैं. आगे कहा कि सपा जानबूझकर अपने सांसदों से विवादित बयानबाजी करवाती है. सपा सुनियोजित तरीके से भारतीय संस्कृति और महापुरुषों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती है. वहीं, इससे पहले बीएसपी प्रमुख मयावती ने सपा पर समाज को तोड़ने वाले बयान को लेकर आईना दिखाया था. उन्होंने कहा था की सपा को समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों को “शूद्र” कहकर उनका “अपमान” नहीं करना चाहिए
कॉमेडियन कहें या वामपंथी एजेंट! अश्लील कमेंट और फूहड़ता के लिए जन विख्यात हैं कुणाल कामरा…