लखनऊ: राजधानी लखनऊ में विधायक नीरज बोरा ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. थाना मदेयगंज क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को प्राचीन हनुमान मंदिर के पास मिले गोवंश का कटा हुआ अवशेष मिलने का मुद्दा उठाया. साथ ही सीएम योगी को एक शिकायती पत्र देकर क्षेत्र में हो रही गोकशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
दरअसल, थाना मदेयगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को प्राचीन हनुमान मंदिर पास गोवंश का कटा हुआ अवशेष मिला था, जिसको लेकर मंदिर के पुजारी सहित आसपास के लोगों ने हंगामा किया था. लोगों ने इस घटना के संबंध में पुलिस से शिकायत भी की थी. हालांकि पुलिस ने बाद में इसी घटना से संबंधित एक CCTV फुटेज जारी कर बताया था कि एक कुत्ता गोवंश का कटा हुआ भाग लेकर जाता दिखा.
पुलिस ने CCTV फुटेज जारी कर कहा गया था कि एक कुत्ता गोवंश का कटा सिर अपने मुंह में दबाकर कहीं से लाया था. इससे इस बात की पुष्टि हुई कि क्षेत्र में लगातार गोकशी हो रही है. कुछ लोग क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर उतारू हैं. उनकी इन हरकतों को देखते हिंदू पक्ष के लोगों में खासा आक्रोश है. इस मामले को लेकर विधायक नीरज बोरा ने सीएम योगी से इस मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने थाना मदेयहगंज क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद DCP सेंट्रल रवीना त्यागी को हटा दिया है. घटना के अगले दिन पुलिस कमिश्नर ने DCP सेंट्रल की जिम्मेदारी संभाल रही रवीना त्यागी DCP डीसीपी अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद पर भेज दिया. लोगों का मानना है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इस घटना पर DCP की ओर से तत्काल सक्रियता नहीं दिखाने और इस मामले में हीलाहवाली करने पर ये कार्रवाई की है.