लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अंसल API के खिलाफ 9 और FIR दर्ज की गई है. पीड़ित लोगों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अपनी तहरीर देकर अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं. पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनसे प्लॉट, दुकान और फ्लैट दिलाने के नाम पर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए लिए गए हैं. वहीं, पुलिस ने पीड़ितों से मिली तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर घटना से संबंधित सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है. एक पीड़ित का आरोप है कि उसने साल 2013 में अंसल API प्लाट के लिए लगभग 19 लाख 85 हजार रुपए दिए थे, लेकिन कंपनी ने उसके पैसे हड़प लिए.