अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में योगी सरकार ने यहां के स्थानीय लोगों को बड़ी सौगात दी है. अयोध्या वासी अब TV पर नहीं बल्कि स्टेडियम में बैठकर IPL, रणजी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देख सकेंगे. डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण राममंदिर से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर किया जा रहा है. स्टेडियम के निर्माण का काम लगभग 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि 2 महीने के भीतर इसे खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा.