अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने चल रहे मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. बैठक से पहले उन्होंने राम मंदिर और हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन किया. बैठक के बाद राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के अंतिम दौर का स्थलीय निरीक्षण भी किया. वहीं, बैठक में रामनवमी की तैयारियों को लेकर भी किया मंथन किया गया.