Bollywood; फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर आज सोमवार को रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के घटनाओं पर आधारित है.
फिल्म का टीजर
फिल्म का टीजर एक मिनट 29 सेकंड का है, जिसके शुरुआती 30 सेकंड का वीडियो ने दर्शकों का दिल दहला दिया है. वीडियो की शुरुआत दर्द भरी चीखों से होती है, जिसमे कोई दृश्य नहीं है और ना ही कोई शीर्षक, बस केवल लोगों की चीखने और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं.
टीजर में जोड़ा गया डिस्क्लेमर
क्लिप की शुरुआत पीड़ितों और शोकाकुल परिवारों की करुण चीखों से होती है, जिसमें ‘कृपया रुकें, भगवान के लिए’, ‘उन्हें गोली मार दें’, और ‘दरवाजे बंद हैं’ जैसे कई वाक्य सुनाई दे रहे हैं. ‘ये दृश्य दिखाने के लिए बहुत भयानक हैं’.
फिल्म में अक्षय का किरदार
अक्षय कुमार ने सर सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने इस ट्रेजेडी के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लिया था. टीजर को और भी दमदार बनाने के लिए एक दमदार वॉयस ओवर भी है, जिसमें कहा गया, ‘यह मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो’.
फिल्म के कलाकार
पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित ‘केसरी चैप्टर 2’ धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढें: जल्द ही रिलीज होगी ‘जॉली एलएलबी 3’, इस दिन आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी!