लखनऊ: राजधानी में ई-रिक्शा चालकों द्वारा महिलाओं और युवतियों के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं बाद योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है. इसके तहत प्रदेश के सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का अब वेरिफिकेशन कराया जाएगा. अगर किसी भी चालक पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं या वो अपराधी प्रवृत्ति का है, तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी करेगी.
लखनऊ में अभी हाल ही में दुकान से वापस घर लौट रही युवती का ई-रिक्शा पर अपहरण कर लिया गया. इस वारदात से पहले ई-रिक्शा चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर उस युवती से छेड़छाड़ की. एक इंस्पेक्टर ने ई-रिक्शा चालक को युवती को जबरदस्ती ले जाते देखा तो उसे आवाज लगाई. इस बीच चालक ने ई-रिक्शे की स्पीड बढ़ा दी. हालांकि इंस्पेक्टर ने कुछ दूर तक ई-रिक्शे वाले को दौड़ाकर पकड़ लिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो निशातगंज की रहने वाली है और इंदिरानगर में एक दुकान में काम करती है. शनिवार शाम को वो दुकान बंद होने के बाद घर लौट रही थी. खुर्रमनगर से ई-रिक्शे में बैठी. लेकिन ई-रिक्शे में गुडंबा के कल्याणपुर का रहने वाला विजय यादव नाम का युवक पहले से ही बैठा था. युवती ने बताया कि कुछ दूर चलने के बाद ई-रिक्शा चालक और उसका साथी विजय उससे गाली-गलौच करने लगे और दोनों युवक नशे में धुत्त थे.
ये भी पढ़ें- बहराइच में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाली विदेशी महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सूफियान ने अपने साथी के साथ ओंछी हरकत ई-रिक्शे की गति बढ़ा दी. इसी बीच युवती की चीख-पुकार सुनकर गोल मार्केट चौराहे पर खड़े इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा अपने साधी पुलिसकर्मियों के ई-रिक्शे का पीछा करने लगे. उन्होंने कुछ दूर पर जाकर आरोपियों को ई-रिक्शा सहित पकड़ लिया. वहीं, इंस्पेक्टर ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
इससे पहले वाराणसी से एक कंपनी में इंटरव्यू देकर बस से वापस लौट रही महिला लखनऊ के आलंबाग बस अड्डे पर देर रात उतरी. इस दौरान एक अजय कुमार नान के बिना नंबर के ई-रिक्शा चालक ने कम किराए का झांसा देकर अपने ई-रिक्शे में बैठा लिया. थोड़ी दूर ले जाने के बाद आगे मेट्रो का काम चलने की बात कहकर गलत रास्ते से ले गया. वहीं, महिला को मलिबाद की एक आम की बाग में ले गया. वहां पर उसने पहले महिला के गहने लूट लिए. उसके बाद उसका रेप पर उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पुलिस ने मलिहाबाद में उस अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया.
इन दोनों अपराधिक घटनाओं के बाद योगी सरकार अब ऐक्शन में आ गई है. प्रसासन की ओर से अब टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का प्राथमिकता के साथ वेरीफिकेशन कराया जाएगा. साथ ही प्रशासन की ओर से ये भी कहा गया है कि नाबालिग वाहन न चलाएं. वहीं, किरायेदारों को रखने वाला मकान मालिकों से भी किराएदारों का वेरीफिकेशन कराए जाने को कहा गया है. सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि महिला अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.