पंजाब; जालंधर के ताजपुर गांव में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी’ नाम की एक चर्च स्थित है. यहां पर पादरी बजिंदर सिंह ने एक महिला के साथ अभद्रता की है. थाना सिटी कपूरथला में पीड़िता ने FIR दर्ज करते हुए बताया कि पादरी बजिंदर सिंह ने मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज की है.
बता दें कि पादरी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. यह सीसीटीवी वीडियो फरवरी 2025 का है, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में खुद को ईसाई पैगंबर बताने वाला पादरी बजिंदर सिंह एक महिला समेत अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है.
-‘यशू-यशू’ वाले पादरी बजिंदर सिंह का हिंसक वीडियो वायरल
-पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह एक महिला को मारते हुए वीडियो वायरल
-पहले भी विवादों में रहे हैं बजिंदर सिंह, लगे कई आरोप
-यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, बाल-बाल बचा बच्चा#BajinderSingh #CCTV pic.twitter.com/oa7LpeXljd
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 24, 2025
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने बताया कि बजिंदर सिंह के जालंधर के गांव ताजपुर स्थित ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी’ में वह अपने माता-पिता के साथ अक्टूबर 2017 में चर्च जाना शुरू किया था. उस समय वह 17 साल की थी. जहां पर उसने मेरा फोन नंबर ले लिया और फोन पर मेरे साथ उल्टी सीधी बातें करने लगा और मैसेज भी करने लगा.
उसके ऐसे मैसेज से वह डरने लगी, क्योंकि वह पादरी था. इन हरकतों को अपने माता-पिता से भी बताने से डरती थी. उसने बताया कि संन् 2022 में उसने मुझे संडे के दिन चर्च के कैबिन में अकेले बैठने के लिए बोला, जिसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ की.
जान से मारने की दी धमकी
महिला ने आरोप लगाया कि पादरी ने किसी से शिकायत करने पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी. अब इस मामले को लेकर जिला पुलिस ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है. जिससे पास्टर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि पास्टर बजिंदर सिंह के कार्यक्रमों में बॉलीवुड नामचीन एक्टर-एक्ट्रेस भी आते रहते हैं.
यह भी पढें: पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर से की सख्ती से पूछताछ, आरोपी ने कबूली अपनी करतूतें
पीड़िता के शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 354-ए, 354-डी और 506 के तहत यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बावजूद भी अभी तक पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.