बहराइच; उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दक्षिण कोरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला का नाम पार्क सेरीयोन है. उसने रूपईडीहा इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से प्रवेश किया था. जिसके बाद SSB और पुलिस की टीम ने मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं.
पुलिस अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह घटना बीते शनिवार रात करीब 11 बजे की है. पुलिस और SSB की टीम रूपईडीहा मोड़ के पास गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक विदेशी महिला नेपाल की तरफ से भारत में घुसते हुए दिखाई दी. पूछताछ करने पर पता चला कि वह दक्षिण कोरिया की रहने वाली है. उसकी उम्र 54 साल है और उसका असली नाम पार्क सेरीयोन है, लेकिन वह योगसुक नाम से भी जानी जाती है.
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पास भारत में आने के लिए जरूरी कागजात नहीं थे, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिला के पास से कुछ चीजें भी बरामद की हैं, जिसमें उसका पासपोर्ट, लैपटॉप, नेपाली सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन, नेपाली मुद्रा और कुछ अन्य सामान भी शामिल हैं.
यह भी पढें: लखीमपुर: 50 हजार घूस लेते एपीओ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा तो बोला- ‘यह मेरा पैसा नहीं…’