अयोध्या; आज शनिवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी आयोध्या पहुंचे. यहां वह दोपहर में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. जिसके बाद वह रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. रामलला के दर्शन-पूजन करने के बाद दोनों नेताओं ने हनुमान गढ़ी मंदिर में भी दर्शन किए. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की यह नगरी भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रेरणा का स्रोत है.
यह भी पढें: वृंदावन में आज निकाली गई भगवान रंगनाथ की यात्रा, सजी-धजी महिलाओं ने पुरुषों पर जमकर बरसाए लट्ठ, इस साल की होली का आज से हुआ समापन