हरदोई: जिले में आज भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ‘रानू’ ने हेलमेट नहीं पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों को हेलमेट वितरित किए. साथ ही लोगों से हमेशा हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की. हरदोई के एसपी नीरज जादौन के हेलमेट और सीटबेल्ट अभियान को विधायक का साथ मिला. वहीं, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने क्षेत्र के सभी बाइक चालकों को यातायात का हमेशा पालन करने का अनुरोध किया.