लखनऊ: पुलिस ने महिला का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को एन्काउंटर में मार गिराया है. आरोपी पर पुलिस ने एक दिन पहले 1 लाख का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने आरोपी को ढूढ़ने के लिए क्षेत्र में लगे कई CCTV कैमरों को खंगाला था. महिला ने जो लोकेशन अपनी भाभी को भेजी थी, उसी के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया था.
पुलिस ने आरोपी अजय कुमार द्विवेदी के एनकाउंटर से पहले उसके भाई दिनेश को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अजय दुबग्गा का कुख्यात अपराधी था, जिस पर गंभीर धाराओं में करीब 23 से अधिक केस दर्ज थे, जबकि उसके भाई दिनेश पर लगभग 9 मुकदमे थे. पुलिस ने आरोपी के भाई दिनेश को मलिहाबाद के संन्यासी बाग इलाके से पकड़ा था.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि वारदात के समय आरोपी की ऑटो पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे वो अपराध करने के बाद अपनी पहचान छिपा सके. वहीं, महिला से रेप और हत्याकांड के अपराध के बाद आरोपी अजय ने दोबारा से नंबर प्लेट लगाकर ऑटो चलाना शुरू कर दिया था, लेकिन मामले की गंभीरता और यूपी पुलिस की तत्परता से आरोपी अजय नहीं बच सका.
बता दें कि 18 मार्च की रात को अजय द्विवेदी ने वाराणसी से लखनऊ आई महिला को आलमबाग बस स्टैंड पर अपनी ऑटो में बैठा लिया. उसके बाद महिला से मेट्रो का काम चलने की बात कहकर उसे दूसरे रूट से ले गया. फिर मलिहाबाद स्थित एक आम की बाग में ले गया. यहां आरोपी ने पहले महिला के गहने लूटे. उसके बाद उसका बलात्कार किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, पुलिस का अभी यही कहना है कि महिला के साथ रेप का प्रयास हुआ था न की उसका रेप हुआ था. हालांकि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी इस बात का खुलासा भी हो जाएगा.