लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 मार्च दिन रविवार को कानपुर के लिए रवाना होंगे. सीएम बिठूर महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. उसके बाद चुन्नीगंज का मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे. फिर सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंसियल सुइट का निर्माण काय देखेंगे. वहीं, सरसैया घाट के नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वो मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात, जयपुरिया और दादानगर क्रॉसिंग ओवरब्रिज समेत दूसरी योजनाओं को लेकर पर चर्चा करेंगे. सीएम योगी गंगा रिवर फ्रंट को बिठूर के परियर पुल तक गंगा पथ के रूप में जोड़ने पर भी चर्चा करेंगे.