वाराणसी: विश्व जल दिवस के अबसर पर आज संकट मोचन फाउंडेशन की ओर से ‘रन फॉर क्लीन गंगा’ मैराथन का आयोजन किया गया. ये मैराथन भैसासुर घाट से शुरू होकर तुलसी घाट तक करीब 6 किलोमीटर तक चली. इसमें बड़ी संख्या में लोग काफी उत्साह के साथ शामिल हुए. इस आयोजन का उद्देश्य गंगा नदी को प्रदूषण से मुक्त करना और लोगों इसके लिए जागरूक करना था. इस मौके पर संकटमोचन मंदिर महंत प्रो. विशंभर नाथ मिश्रा ने कहा- कि जो लोग गंगा के स्वच्छता अभियान से जुड़े नहीं हैं उन्हें जोड़ा जाए. जब लोग जागरूक होंगे तब गंगा की वेदना बची रहेगी.