सहारनपुर: जिले में ग्राम पंचायतों के बाद अब जल्द ही मजरों का भी कायाकल्प कराया जाएगा. इसके लिए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत कार्य कराए जाएंगे. जिलेभर के करीब 1,350 मजरों ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत कायाकल्प का कार्य होना है. इसके तहत अब पंचायतों की छोटी इकाई मजरों में भी कायाकल्प के कार्य होंगे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोलर पैनल लगाए जाएंगे. साथ ही मुख्य चौराहों पर हाई मॉस्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी. स्वच्छता के लिए रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाए जाएंगे, जिसमें कूड़ा एकत्रित किया जाएगा, जबकि विद्यालयों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग होगी.