अमरोहा; जिले में कुछ अराजकतत्वों ने एक प्राचीन चामुंडा माता मंदिर की मूर्तियां तोंड दी हैं. जिसके कारण हिंदू समाज के लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने मंदिर परिसर में एकत्रित होकर इसका विरोध किया, मौके पर पहुंचीं स्थानीय थाना पुलिस ने सभी को शांत कराते हुए मामले में विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मूर्तियां तोड़ने का यह कोई पहला मामला नहीं है
बता दें कि हिंदू मंदिरों को तोड़ने का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी कोई मंदिरों में चोरी की गईं है, और मूर्तियों को खंडित किया गए है. बीते दो दिन पूर्व अयोध्या के एक शनि मंदिर में भी चोरी व मंदिर में रखी मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया था. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को लखनऊ के हनुमान मंदिर के परिसर में कट्टरपंथियों ने गोवंश के अवशेष फेंके थे. गौरतलब हो कि लगातार हिंदू मंदिरों को टारगेट करके उपद्रव फैलाने का कार्य किया जा रहा है.
ग्रामीणों में फैला आक्रोश
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की देर रात को कुछ अराजकतत्वों ने मंदिर में पहुंचकर मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी. आज शनिवार सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो उन्होंने देखा की मंदिर की मूर्तियां टूटी हुई पड़ी हैं. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैला गया. ग्रामीणों का कहना है कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए यह निंदनीय कार्य किया गए है.
यह भी पढें: लखनऊ: हनुमान मंदिर में कट्टरपंथियों द्वारा फेंका गया बछड़े का सिर, लोगों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस
सीओ दीप कुमार पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.