हरदोई; बीते शुक्रवार को पुलिस ने सीतापुर से चोरी किए गए बच्चे को आंध्र प्रदेश से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान आंध्र प्रदेश की पठान मुमताज उर्फ हसीना और बिक्कोल बिजली के रूप में हुई है.
बता दें कि तीन साल का मासूम आर्यन सीतापुर जिले के बांसखेड़ा गांव का रहने वाला है. जिसे अटरिया के एक शादी समारोह से चोरी कर लिया गया था. जिसके बाद शिकायत पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस जांच में पता चला कि आर्यन को आंध्र प्रदेश में पांच लाख रुपये में बेचा गया था.
#HardoiPolice ने #Sitapur से चोरी हुए 3साल के बच्चे को आंध्र प्रदेश से बरामद किया है. मामले में 2 महिला पठान मुमताज व बिक्कोल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बरामद 3साल के आर्यन को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं इस ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह में शामिल अन्य की तलाश तेज कर दी है. pic.twitter.com/RtJv0nYTuC
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 22, 2025
हरदोई पुलिस ने अंतरराज्यीय ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. हालांकि, मामले का मुख्य मास्टरमाइंड अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है.
हरदोई पुलिस के ऊपर बरसाए गए फूल
आर्यन की सही-सलामत वापसी की राह देख रहे उसके घर वालों को जैसे ही पता चला कि हरदोई पुलिस ने उसे आंध्र प्रदेश से ढूंढ निकाला है, इतना सुनते ही बच्चे के माता-पिता के आंखों में आंसू आ गए, और वह हरदोई कोतवाली पहुंच गए. इसी दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार और पुलिस टीम पर फूल बरसाए जाने लगे.
यह भी पढें: मेरठ: जुमे की नमाज में काजी की कुर्सी को लेकर हुआ बवाल, नमाजियों ने जमकर किया उपद्रव