लखनऊ; यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार को कुछ कट्टरपंथियों द्वारा त्रिवेणी नगर स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में गोवंश के अवशेष फेंके गए हैं. जब मंदिर के पुजारी ने देखा तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सात महीने पहले यहां पर एक गाय के पेट में चाकू घोंपा गया था. लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय थान पुलिस को की थी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
बता दें कि मंदिर के आसपास मांस- मछली की दुकानें भी हैं. विरोध करने पर कई बार दुकानें बंद करने के निर्देश भी दिए गए, लेकिन अंत में कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है. लेकिन, अब एक बार फिर से हुई घटना से लोगों में आक्रोश है. सभी ने शाम को पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करके नाराजगी जताई. गो हत्या बंद करो…जैसे नारे लगाए.
घटना की जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने अवशेष हटा दिए हैं. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फील्ड यूनिट मौके पर साक्ष्य जुटा रही है. शांति व्यवस्था के लिए पीएससी और सिविल पुलिस तैनात की गई, मौके पर शांति बनी हुई है.
यह भी पढें: UP: मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों पर कट्टरपंथियों ने किया पथराव, 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज