महाराजगंज: जिले के निचलौल क्षेत्र के भारत-नेपाल बार्डर से सटे कनमिसवा गांव में तेंदुए के हमले से 4 लोग घायल हो गए हैं. इनमें एक किशोर भी शामिल है. लोगों की मदद से सभी घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. वहीं, तेदुएं के हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. खौफजदा ग्रामीणों का कहना है कि जनवरी के महीने में भी तेंदुए के हमले में चार लोग घायल हुए थे.