वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में आज से परंपरागत श्री रामकथा का शुभारंभ हो गया. ये कथा परम पूज्य आचार्य सूर्य लाल महाराज के नेतृत्व में हो रही है, जो कि 67 सालों से लगातार हो रही है. राम दरबार की प्रतिमा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में स्थापित की गई है और 111 भू देवों द्वारा मानस पाठ किया जा रहा है. संतों ने 21 मार्च यानी की आज सुबह 8 बजे सबसे पहले मां शृंगार गौरी का दर्शन-पूजन किया, फिर 11 नारियल अर्पित कर नंदी जी का दर्शन-पूजन किया.