हाथरस: पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. अभी तक पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर से कई अहम राज उगलवाए हैं. पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल बरामद किया है. साथ ही उनका डेटा रिकवर किया गया तो उसमें पुलिस को करीब 60 अश्लील वीडियो मिले. हालांकि पुलिस की ओर से उसके आगे का डेटा रिकवर करने के प्रयास लगातार जारी हैं.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रोफेसर पुलिस की पूछताछ में अपनी सारी कारगुजारियां एक-एक करके कबूल कर रहा है. पुलिस के द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने साल 2008 में सबसे पहले अपने घर में रिश्ते के लिए आई युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. इसी घटना के बाद से ही उसका शैतानी दिमाग हरकत में आ गया था. उसी के बाद से उसके मन में युवतियों को लेकर अश्लील विचार आने लगे और वो उन्हें गंदी नजरों से देखता था. साथ ही उनका यौन शोषण करता था.
पूछताछ के दौरान आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में ये कुकृत्य उसने साल 2019 से शुरू किया था. उसने अपने कॉलेज में संविदा पर नियुक्त एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को भी अपना प्रभाव दिखाकर उसे अपने झांसे में फंसा लिया. इसके बाद अपने भूगोल कक्ष के केबिन में ही उस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महिला का कई बार यौन शोषण किया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बनाया.
ये भी पढ़ें- नागपुर दंगे में बांग्लादेशी कनेक्शन, सोशल मीडिया के जरिए भड़काई गई थी हिंसा
वहीं, आरोपी ने बताया कि बस उसी के बाद फिर वो लगातार कॉलेज की छात्राओं को अपने जाल में फंसाता रहा और अपने पद का प्रभाव दिखाते हुए छात्राओं को उनके मनमुताबिक कोर्सेस में दाखिला कराने, उनको नौकरी लगवाने और परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाकर पास कराने का प्रलोभन देकर उन्हें अपने झंसे में फंसाता रहा. साथ ही उनके साथ उनका यौन शोषण करता रहा.