बहराइच: जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र में गोवंशों के अवशेष मिलने का मामला सामने आया है. पांच से अधिक गोवंशों को काटकर उनके अवशेषों को बोरियों में भरकर सरयू नहर में फेंक दिया गया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने मथुरा पुल के पास नदी में बोरियों को उतराता देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर, गोवंश काटने की घटना से नानपारा के गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. एक ग्रामीण ने बताया कि एक बोरी पुल के नीचे अभी भी पड़ी है और एक गोवंश का सिर भी पड़ा है. वहीं, ग्रामीण का कहना है कि पांच से अधिक बोरियां तो नदी के बहाव में बह कर आगे निकल गई हैं.