जौनपुर; उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने बदलापुर में कहा कि तलवार के डर से जिन लोगों ने सलवार पहन लिया उन्होंने अपने घर पर हरा झंडा लगा लिया. योगी के राज में तलवार वाले देश छोड़कर चले जाएं. त्योहार मनाने वाले ही यहां रह सकते हैं.
हमारे पुरखों ने समझौता नहीं किया- निषाद
बता दें कि बीते दिन ‘संवैधानिक अधिकार यात्रा’ लेकर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे डॉक्टर संजय निषाद. यहां उन्होंने भगवान गुहराज निषाद स्मृति द्वार का लोकार्पण किया. जिसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान कहा कि ‘हमें अपने उन पुरुखों पर नाज है, जिन्होंने तलवार के डर से अपनी बहन-बेटियों की इज्जत से कोई समझौता नहीं किया.
पूर्वजों ने अपनी गर्दन तो कटवा ली लेकिन घरों पर हरा झंडा नहीं लगाने दिया’. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने तलवार के डर से सलवार पहनी उन लोगों ने अपने घरों पर हरा झंडा लगा लिया.
निषाद ने संभल के नेजा मेले पर पुलिस प्रशासन के रोक के फैसले का स्वागत किया. नेजा मेले पर रोक के फैसले पर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा, ‘जिन लोगों ने देश के राजाओं और हमारे महापुरुषों पर हमला किया हो उसके नाम पर मेला नहीं लगना चाहिए’.