अयोध्या; रामनगरी में आयोजित ‘कालातीत अयोध्या साहित्य कला महोत्सव’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या कला, संस्कृति और आस्था का केंद्र है. इस महोत्सव में देशभर के साहित्यकारों, कलाकारों और विद्वानों ने भाग लिया. सीएम ने कहा की दुनिया भर में भारतीयों का सम्मान हो रहा है. अब तो विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी भी अपने आपको भारतीय बताते हैं. इसी क्रम में सीएम योगी ने रामनगरी की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने पर जोर दिया.
-अयोध्या में आयोजित ‘कालातीत अयोध्या साहित्य कला महोत्सव’ में शामिल हुए सीएम योगी
-दुनिया में भारतीयों के प्रति सम्मान का भाव- CM
-विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी भी अपने आपको भारतीय बताते हैं- CM#CMYogi #Ayodhya #Liveuptoday @myogiadityanath pic.twitter.com/OqMW72glVQ
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 21, 2025
यह भी पढें: धार्मिक पर्यटन का हब बनी अयोध्या, चार माह में रामलला को चढ़ाया गया 2 किलो सोना और 83 किलो चांदी