महाराष्ट्र; नागपुर में हाल ही में हुए दंगों का बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बांग्लादेश से संचालित कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए शहर के मुस्लिम समुदाय को हिंसा भड़काने के लिए उकसाया जा रहा था. इन अकाउंट्स से भड़काऊ पोस्ट और फर्जी खबरें फैलाई गईं, जिससे बीते दिनों हिंसा भड़क गई थी.
दंगे के दौरान फैलाई गईं अफवाहें
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध अकाउंट्स की पहचान की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला कि दंगे के दौरान अफवाहें फैलाने के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया था.
84 लोगों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन विदेशी अकाउंट्स की जांच में जुटी हुई है. इस मामले में अभी तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी क्रम में नागपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें, और शांति बनाए रखें. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.