बेंगलुरु: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की होने वाली बैठक आज यानी 21 मार्च से सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. ये बैठक 23 मार्च तक आयोजित होगी. संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवन और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया. इसके बाद बैठक में शामिल करीब 1,450 प्रतिनिधियों ने संघठन मंत्र का सामूहिक उच्चारण किया. इसी के साथ पहले दिन के प्रथम सत्र की बैठक का आज से शुभारंभ हुआ. इस बैठक में संघ के साथ-साथ 32 अनुसांगिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे. ये बैठक 23 मार्च तक चलेगी.