अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे. सीएम का हेलिकॉप्टर रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरा. वहां पर मौजूद भाजपा के जनप्रतिनिधियों और गोसाईगंज से सपा विधायक अभय सिंह ने सीएम का स्वागत किया. उसके बाद सीएम यहां से रामलला का दर्शन करने के लिए निकल गए. सबसे पहले सीएम हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. उसके बाद भगवान रामलला के दर्शन किया. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आज अयोध्या में करीब साढ़े चार घंटे तक प्रवास करेंगे.