बस्ती; जिले में प्रधान आसमा बेगम द्वारा बीते दो साल से प्रशासन के नाक के नीचे अवैध मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर अब स्थानीय लोगों में आक्रोश है. कुछ हिंदूवादी नेताओं ने अब मस्जिद के गेट पर ताला लगा दिया है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या जिला प्रशासन दबंग प्रधान के दबाव में हैं?.
आसमा बेगम द्वारा दबंगई के बल पर बनवाई जा रही मस्जिद
मिली जानकारी के मुताबिक, सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में सरकारी बंजर जमीन पर मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगते हुए बताया कि गांव की प्रधान आसमा बेगम दबंगई के बल पर जबरदस्ती अवैध तरीके से पोखरे की भूमि पर मस्जिद बनवा रही हैं. इस मस्जिद का निर्माण बीते दो साल से करवाया जा रहा है. कई बार इसकी शिकायत तहसील पर की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मंडलायुक्त के एक्शन लेने पर भी नहीं रुका निर्माण
जब सैंकड़ों मजदूर मस्जिद की छत ढालने पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध किया. इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्माण पर रोक लगाई और बेदखली का भी आदेश दिया. लेकिन फिर भी निर्माण कार्य नहीं रुका, तो विश्व हिंदू महासंघ के नेता मौके पर पहुंचे और आलाधिकारियों से बातचीत की और तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज करने और बुलडोजर से मस्जिद को गिराने की मांग की. फिलहाल, हिंदू नेताओं द्वारा अवैध मस्जिद पर ताला लगा दिया गया है.
यह भी पढें: प्रयागराज: कर्नलगंज इलाके में आराजक तत्वों ने की बमबाजी, दहशत में लोग, जांच में जुटी पुलिस
इसी क्रम में जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मस्जिद का निर्माण कार्य हो रहा था, जिसको रुकवा दिया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा जमीन को खाली कराने के लिए विधिक कार्यवाही की जा रही है. कोई भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए भानपुर तहसील के एसडीएम को उचित निर्देश दे दिया गया है.