नई दिल्ली: खुद को किसानों का हितैषी बताने वाली ‘आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने “ऑपरेशन क्लीन” चलाया है. इस ऑपरेशन के तहत शंभू और खनौरी बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया गया है. जेसीबी और क्रेन की सहायता से किसानों के ट्रैक्टरों को वहां से हटाया गया है. इतना ही नहीं रात में पुलिस ने करीब 200 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया है. वहीं, पंजाब पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के लिए लगभग 4,000 कर्मियों के साथ “ऑपरेशन क्लीन” की शुरूआत की गई थी.