नई दिल्ली: शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों के हटाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कल तक अरविंद केजरीवाल किसानों को हितैषी थे. आज पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह किसानों के दुश्मन बन गए हैं. अब ये तो जवाब उन्हीं को देना होगा और विपक्ष के लोगों को बताना होगा कि किसानों का हितैषी आखिर कौन है.
#WATCH | Delhi | On protesting farmers removed from Shambu and Khanauri borders, Union Minister Giriraj Singh says, "Till yesterday, Arvind Kejriwal was a well-wisher to farmers. Today, Bhagwant Mann has become the farmers' enemy. The Opposition will have to answer who the… pic.twitter.com/FLXrR3kjXk
— ANI (@ANI) March 20, 2025