जौनपुर: जिले में एक रोंगटे खड़े करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां करीब डेढ़ वर्षीय बच्चे का ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काटा गया है, जिससे बच्चा लहूलुहान हो गया है. परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर इस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल में जुट गई है. बच्चे के पिता का कहना है कि सभी लोग घर में लेटे हुए थे. तभी कोई बाहर से आया और धार दार हथियास से बच्चे का लिंग काटकर भाग गया.