हाथरस; जिले के यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर रजनीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 7 दिनों से फरार चल रहा था. प्रोफेसर के तलाश में 3 टीमें लगाई गई थी. हालांकि, पुलिस टीम ने उसे कहां से गिरफ्तार किया है. इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. इसी क्रम में परिजनों का आरोप है कि अगेर हमारे बच्चे स्कूल में ही सुरक्षित नहीं हैं तो हम किस पर विश्वास करें?.
गौरतलब है कि प्रोफेसर ने 30 से अधिक छात्राओं का यौन शोषण कर चुका है. वह छात्राओं को पास कराने, अच्छे नंबर दिलवाने और नौकरी लगवाने का झांसा देकर अश्लील हरकतें करता था. जिसके बाद चोरी-छिपे वीडियो भी बना लेता था.
मोबाइल से मिले अश्लील वीडियो
आरोपी के मोबाइल से 65 अश्लील वीडियो मिले हैं. ज्यादातर वीडियो कॉलेज की छात्राओं के हैं. 50 साल का आरोपी प्रोफेसर 20 साल से बागला डिग्री कॉलेज में तैनात था. वह भूगोल पढ़ाता था.
पूरा मामला जानिए दरअसल,
बता दें कि 6 मार्च को एक छात्रा ने महिला आयोग को लेटर लिखा. साथ ही फोटो-वीडियो भी भेजे. छात्रा के पत्र का महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए. इसके बाद हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की और प्रोफेसर को पूछताछ के लिए बुलाया. इसी क्रम में उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया. लेकिन, उसने पहले ही वीडियो-फोटो डिलीट कर दिए थे. पुलिस ने मोबाइल का डेटा रिकवर कराया, तो 65 अश्लील वीडियो मिले.