लखनऊ: यूपी की योगी सरकार प्रदेश सफर करने वाली महिलाओं की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार महिलाओं का सफर सुरक्षित बनाने के लिए नई प्रणाली विकसित करने जा रही है. इसके तहत UP 112 भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से महिला यात्रा आपातकालीन सुरक्षा प्रणाली खरीदा जा रहा है. इस प्रणाली को यूपी 112 के सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने के दौरान महिलाओं को गलत रास्ते पर ले जाने वाले वाहनों को तत्काल ट्रैक कर किया जा सकेगा.
यूपी में महिलाओं को सफर के दौरान कोई अननहोनी का भय अक्सर बना रहता है. अभीतक देखा गया है कि पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का इस्तेमाल करने वाली कुछ महिलाओं के साथ कुछ न कुछ गलत होता रहा है. ताजा मामला लखनऊ का है. यहां मलिहाबाद के मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास एक आम के बाग में महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. महिला वाराणसी में एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देकर रोडवेज बस से लखनऊ आई थी. फिर रात में करीब ढाई बजे आलमबाग से ऑटो में बैठकर भाई के घर चिनहट जा रही थी.
इस बीच उसने घर वालों को अपने आने की सूचना देने के साथ अपनी लाइव लोकेशन भी भेजी थी. पुलिस की प्राथमिक जांच में अभी तक सामने आया है कि ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को आधीरात को किडनैप किया. फिर उसे मलिहाबाद की ओर ले गया. सुनसान इलाके में पहले हत्यारों ने उसको लूटा, फिर उसका गला घोंटकर उसको मौत के घाट उतार दिया. मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त होने की वजह से पुलिस रेप के बाद हत्या की आशंका जता रही है.
वहीं, महिलाओं के साथ इस तरह के जघन्य अपराधों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस सुरक्षा प्रणाली को यूपी 112 से जोड़ने के लिए मंजूरी दे दी है. जल्द ही उसका औपचारिक रूप से शुभारंभ भी किया जाएगा. इस सुरक्षा प्रणाली की सुविधा लेने के लिए सफर करने वाली महिलाओं को अपने स्मार्टफोन में एक एप डाउनलोड करना होगा. इस पर लॉग-इन एक OTP आएगा. OTP डालते ही वो फोन सुरक्षा प्रणाली से जुड़ जाएगा. इसके बाद महिला अपने गंतव्य की जानकारी इस एप में फीड कर अपनी यात्रा को सुरक्षित बना सकेगी.
जैसे अगर कोई महिला कहीं की यात्रा करने के लिए पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के किसी साधन को बुक कराती है, तो उसकी जानकारी इस एप में फीड करने से यूपी 112 द्वारा लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक की जाती रहेगी. अगर वाहन चालक महिला को किसी गलत रास्ते पर ले जाएगा, तो इसका अलर्ट तत्काल यूपी 112 द्वारा नजदीकी PRV वाहन को भेज दिया जाएगा, जिलले वो महिला की लोकेशन को लगातार ट्रैक करते हुए उस तक पहुंच सके. हालांकि, इससे पहले महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पैनिक बटन भी लगाए गए थे, लेकिन सफर के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए अब इस नई प्रणाली की मदद ली जा रही है.