सीतापुर: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को जिला कारागार से जमानत मिल गई है. वो 30 जनवरी से जिला कारागार में बंद थे. कांग्रेस सांसद के खिलाफ एक महिला नेता ने 17 जनवरी को यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. 11 मार्च को हाईकोर्ट से जमानत का ऑर्डर मिलने के बाद भी उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी. वहीं, मंगलवार को BNS की धारा-69 के तहत वो जमानत पर रिहा हो गए. जेल से छूटने के बाद जब सांसद अपने घर पहुंचे तो उनका तिलक लगाकर जोरदार स्वागत हुआ.